Balaghat SP Cried: बालाघाट हॉक फोर्स के जांबाज़ निरीक्षक आशीष शर्मा की शहादत ने पूरे मध्य प्रदेश पुलिस परिवार को गहरे दुख में डुबो दिया है. उनकी अंतिम यात्रा में ऐसा भावुक माहौल बन गया कि पुलिस अधीक्षक तक अपने आंसू नहीं रोक सके. नक्सल ऑपरेशन्स में अपनी बहादुरी का लोहा मनवाने वाले आशीष शर्मा की वीरगाथा अब यादों में अमर हो गई है. बालाघाट के अंबेडकर चौक से पुलिस लाइन तक निकाली गई श्रद्धांजलि यात्रा में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और अंतिम दर्शन के दौरान फूट-फूटकर रो पड़े. पुलिस के जवानों ने उन्हें संभाला. अब ये भावुक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. पुलिस लाइन में अमर शहीद आशीष शर्मा को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए और शोक सलामी दी गई.