मध्य प्रदेश में नौतपा में सूरज जमकर आग बरसा रहा है. पूरे प्रदेश के लोग भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं. बढ़ती गर्मी के साथ- साथ प्रदेश के कई जिलों में जल संकट भी बढ़ गया है. इसी कड़ी में टीकमगढ़ जिले में भी लोगों को जल संकट के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां नदी, तालाब, हैंडपंप में पानी सूख गया है. जिले के 699 गांव पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं जिसके चलते 7500 हैंडपंपों ने पानी छोड़ दिया है और पानी के लिए लोगों को कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है.