मकर संक्रांति के अवसर पर सिंगरौली पुलिस ने नागरिकों की सुरक्षा के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसमें खतरनाक चीनी मांझे के उपयोग, बिक्री और भंडारण को दंडनीय अपराध बताते हुए दोपहिया वाहन चालकों और बच्चों की सुरक्षा पर जोर दिया गया है. पुलिस का मुख्य ध्यान पतंगबाजी के दौरान होने वाले हादसों, विशेषकर चीनी मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने पर है. इसके साथ ही दोपहिया वाहन चालकों को भी अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.