नर्मदापुरम (Narmadapuram) में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे ने एक बार फिर कहर बरपाया है. अपनी दुकान जा रहे एक युवक (सोहेल मसीह) के गले और गाल पर मांझा फंसने से वह बुरी तरह घायल हो गया. उसे तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.