Tikamgarh News : 70 साल का ये बुजुर्ग बना मिसाल, लेकिन Administration पर क्यों उठे सवाल ?

  • 3:08
  • प्रकाशित: जुलाई 23, 2025

टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले में 70 साल के बुजुर्ग मुन्ना खान ने तीन सालों से सड़कों के गड्ढे भरने का काम किया है. वो सुबह और शाम सड़कों पर गड्ढे देखकर उनमें मिट्टी, गिट्टी और छरिया भरते हैं ताकि लोग इन गड्ढों में गिरकर चोटिल न हों और दुर्घटनाओं को रोका जा सके। मुन्ना खान सरकारी सिस्टम, नेताओं और सरकारों को आईना दिखाने का काम कर रहे हैं

संबंधित वीडियो