टीकमगढ़ में ईंट पत्थरों से नहीं शराब की बोतलों से बना है ये अनोखा महल

  • 4:23
  • प्रकाशित: जनवरी 30, 2024
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले (Tikamgarh) में एक अनोखा और अद्भुत बोतल हाउस (Bottle House) बना हुआ है. ये बोतल हाउस लोगों के आकर्षण का केंद्र है. इसकी सबसे खास बात यह है कि टीकमगढ़ के महाराजा (King of Tikamgarh) ने इसे शराब और बीयर की खाली बोतलों (House of Empty Liquor Bottles) से बनवाया था. अब इस बोतल हाउस की खूबसूरती देखने देश-विदेश से लोग आते हैं. लेकिन, वर्तमान में यह बोतल हाउस देखरेख के अभाव में विलुप्त होने की कगार पर आ गया है.

संबंधित वीडियो