सागर (Sagar) में चिड़ियों के संरक्षण के लिए डॉ हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गौरैया रेजिडेंशियल कॉलोनी (Sparrow Residential Colony) बनाई है.... विश्विद्यालय में पढ़ने वाले तीन विभागों के छात्रों ने मिलकर गौर गौरैया कॉलोनी (Gaur Sparrow Colony) बनाई है.... जिसमें चिड़ियों का संरक्षण होगा. इसमें सभी चिड़ियों के नाम और क्वार्टर अलग-अलग दिए गए हैं ... दीवार पर बाकायदा उनके नाम भी लिखे गए हैं....चिड़ियों का संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण (Environment Protection) के लिए एक बेहतर संदेश देने की कोशिश की गई है....