Jhabua Mela Accident: बड़ा हादसा, मेले में टूटा Dragon swing, मची अफरा-तफरी!

  • 5:01
  • प्रकाशित: जनवरी 19, 2026

मध्य प्रदेश के झाबुआ से बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, मेले में हुए एक बड़े हादसे में ड्रैगन झूला टूट कर गिर पड़ा. हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में कुछ झूला सवार लोगों को चोटें आई हैं. आपको बता दें कि झाबुआ शहर के हाई सेकेंडरी ग्राउंड में यह मेला चल रहा था. #Jhabua #MelaAccident #BreakingNews #JhulaAccident #MPNews

संबंधित वीडियो