NEET Exam 2024: NEET एग्जाम विवाद गहराता जा रहा है. परीक्षा में गड़बड़ियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में देशभर से 20 से ज्यादा याचिकाएं दर्ज की गई हैं. इस मामले में केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी सवालों के जवाब दिए. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि शिक्षा मंत्रालय बिहार सरकार के संपर्क में हैं. इस मामलें में छात्रों के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. आरोप साबित होने पर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा होगी. परीक्षा में पारदर्शिता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. NTA के लिए एक हाई लेवल कमिटी बनाई जाएगी. ये कमिटी NTA को और बेहतर करने के लिए सिफारिश देगी.