Bhopal Congress: भोपाल में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्होंने कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी को "कैंसर" बताते हुए कहा कि यह समस्या पार्टी को खत्म कर सकती है। उन्होंने कहा, "या तो हमें इस कैंसर को खत्म करना होगा या फिर हमें खत्म होना पड़ेगा।" उनके इस बयान ने पार्टी के अंदर चल रही गुटबाजी पर सवाल खड़ा कर दिया है. #JituPatwari #CongressFactionalism #PoliticalCancer #MadhyaPradeshPolitics #CongressCrisis #BhopalNews #PoliticalLeadership