सागर (Sagar) जिले से एक डॉक्टर (Doctor) की सराहनीय पहल सामने आई है. मेडिकल कॉलेज (Medical college) के शिशु रोग विभाग (Pediatrics Department) में पदस्थ असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अंकित जैन (Assistant Professor Dr. Ankit Jain) अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद, आंगनबाड़ी (Anganwadi) जाकर बच्चों का मुफ्त इलाज करते हैं. अंकित जैन अभी तक पिछले 3 सालों में 300 से ज्यादा बच्चों का इलाज कर चुके हैं और 150 से ज्यादा स्वास्थ्य शिविर (Health Camp) भी लगा चुके हैं.