Cyber Crime: साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों के बीच विदिशा जिले से रविवार को एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया. रील की स्क्रॉलिंग करने के शौंक ने एक पूरे परिवार को गहरे संकट में डाल दिया. साइबर के चंगुल में फंसा परिवार ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया. साइबर ठगों ने परिवार से टुकड़ों में कई बार पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करवाए.