Republic Day 2024: इस समय पूरा देश गणतंत्र दिवस (Republic Day) की तैयारियों में व्यस्त है और गणतंत्र दिवस समारोह में सबसे महत्वपूर्ण आयोजन होता है ध्वजारोहण (Flag Hoisting) करना. ऐसे में ध्वजारोहण के निर्माण की प्रक्रिया भी ध्वज संहिता में वर्णित है और हर कोई व्यक्ति इसका निर्माण नहीं कर सकता. सरकार ने देश की दो संस्थाओं को ही इसके निर्माण का अधिकार दिया है. इनमे से एक है ग्वालियर (Gwalior) की मध्यभारत खादी संघ (Madhya Bharat Khadi Sangh). जो उत्तर भारत में ये इकलौती संस्था है. यहां के बनाए हुए ध्वज देश के 16 राज्यों में फहराए जाएंगे. देखिए ये खास रिपोर्ट.