Jabalpur में खाट पर झूलता सिस्टम! बारिश में गर्भवती महिलाओं के जान से खिलवाड़ क्यों?

  • 26:34
  • प्रकाशित: जुलाई 08, 2025

Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में भारी बारिश के बाद वियोसा गांव में सड़कों की बदहाली एक गर्भवती महिला के लिए मुसीबत बन गई. गांव की शिखा चढ़ार को अचानक प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने तत्काल अस्पताल और जननी एक्सप्रेस को सूचना दी, लेकिन गांव तक पक्की सड़क न होने और बारिश में रास्ते कीचड़ से लबालब होने के कारण जननी एक्सप्रेस गांव तक नहीं पहुंच सकी. #JabalpurNews #MadhyaPradesh #HeavyRain #FloodLikeSituation #RoadConditions #PregnantWoman #JananiExpress #Healthcare #Infrastructure #RuralIssues #VillageLife

संबंधित वीडियो