वो जगह जहां बनाई गई राम मूर्ति, देखिए NDTV की Exclusive रिपोर्ट

  • 12:50
  • प्रकाशित: जनवरी 17, 2024
अयोधा (Ayodhya) में आज रामलला (Ram Lalla) की मूर्ति को मंदिर परिसर में ले जाया जाएगा. देर रात तक ट्रक को फूलों को सजाया गया और उसमें क्रेन की मदद से मूर्ति को रखा गया. इस मौके पर पूरी अयोध्या (Ayodhya) नगरी को खूबसूरत ढंग से सजाया गया है. बताया जा रहा है कि मूर्ति बनाते समय मूर्तिकार अरूण योगीराज (Arun Yogiraj) को आंख में चोट लग गई थी लेकिन इसके बावजूद को मूर्ति बनाने में मशगूल रहे.

संबंधित वीडियो