MP taxis and auto drivers on strike: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में 14 जुलाई यानी आज से टैक्सी और ऑटो नहीं चलेगी, क्योंकि ओला, उबर, रैपिडो सहित निजी कंपनियों के चालक आज से हड़ताल पर हैं दरअसल, चालक आठ मांगों को लेकर हड़ताल (Taxi union strike) पर हैं. टैक्सी यूनियन के आह्वान पर राजधानी भोपाल में ओला, ऊबर, रैपिडो जैसी निजी ऐप आधारित सेवाओं से जुड़ी 2500 से ज्यादा टैक्सियां और 2000 से अधिक ऑटो हड़ताल पर हैं. यूनियन के बैनर तले चालक आज सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक डॉ. अंबेडकर जयंती पार्क में प्रदर्शन करेंगे. ये अवैध वसूली के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान हजारों की संख्या में ऑटो और टैक्सी चालक शामिल होंगे.