Tandoor Toxic Smoke: Bhopal में भट्टियों और तंदूर से फैल रहा प्रदूषण, कौन जिम्मेदार?

  • 27:31
  • प्रकाशित: अक्टूबर 15, 2024

andoor Toxic Smoke: राजधानी भोपाल में शाम ढलते ही और देर रात तक सड़कों के किनारे उग आए होटल और रेस्टोरेंट के बाहर सुलगती भटट्टियां और तन्दूर के धुएं हवा में जहर घोल रही हैं. होटल और रेस्टोरेंट के मालिक नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के आदेश को धता बताकर तंदूर का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे वायु प्रदूषण का बुरा हाल है.

संबंधित वीडियो