सूरजपुर (Surajpur) जिले की कोतवाली पुलिस ने पूर्व सीएमएचओ (Former CMHO) सहित पांच लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. आरोप है कि पूर्व सीएमएचओ ने ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) लगाने वाली कंपनी की फर्म की जगह दूसरे फर्जी कंपनी को 83 लाख रुपये का भुगतान कर दिया, जिसकी शिकायत वर्तमान सीएमएचओ ने कोतवाली पुलिस को दी थी. इसके बाद पुलिस ने जांच के बाद सीएमएचओ सहित पांच लोगों को आरोपी बनाया है. यह मामला 2021 का है, जब देश में कोविड की दूसरी लहर चल रही थी. इस दौरान प्रदेश सरकार ने सूरजपुर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 83 लाख 21 हजार रुपये जारी किए थे, जिसकी निविदा जेम्स पोर्टल पर जारी की गई थी और यूनिक इंडिया कंपनी, रायपुर को यह टेंडर दिया गया था.