Sukma News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने अभियान चला रखा है. हालिया खबर सुकमा के कोर नक्सली इलाके से आ रही है. जहां डंप विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है. सर्चिंग के दौरान मीनागट्टा के जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक सामान के साथ-साथ मेडिकल उपकरण भी बरामद किए गए हैं. नक्सलियों की उपस्थित की सूचना पर कोबरा, सीआरपीएफ एवं जिला बल की टीम ने इस क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चलाया हुआ है. यहां पहली बार माओवादियों के द्वारा आँखों की जांच के लिए इस्तेमाल में लायी गई मशीन भी मिली है. इसके अलावा कटर मशीन को भी सुरक्षाबलों ने रिकवर किया है.