Indore Silver Smuggling Case: इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को पकड़ा, जो मोटरसाइकिल पर भारी मात्रा में चांदी लेकर सर्राफा बाजार जा रहे थे. जांच के दौरान उनके पास से करीब 46 किलो चांदी बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस का मानना है कि दोनों युवक बिना बिल और दस्तावेज के अवैध रूप से चांदी की खरीद‑फरोख्त करने की कोशिश कर रहे थे.