Nagod Mandal President Pulkit Tandon: सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र के भाजपा मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन पर एक युवती और उसकी मां से मारपीट करने का आरोप लगा है. घटना मंगलवार देर रात की है. आरोप है कि नागौद के भाजपा मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन ने देर रात गुंडागर्दी करते हुए एक युवती के घर में घुसकर उसके और उसकी मां के साथ बेरहमी से मारपीट की. घटना में मां-बेटी घायल हो गईं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा.