Liberian Student Death: नया रायपुर स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग से गिरने से लाइबेरियन मूल के एक छात्र की मौत हो गई. हालांकि, अभी ये अस्पष्ट नहीं है कि छात्र खुद कूदा था, या किसी ने उसे धक्का देकर गिराया है. जिस छात्र की मौत हुई है, उसकी पहचान सैम के रूप में हुई है औऱ वह लाइबेरिया का रहने वाला था. मृतक MBA सेकेंड ईयर का छात्र था.