बेमेतरा (Bemetra) में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, जिसमें जियोटेक करने के नाम पर हितग्राहियों से राशि मांगी जा रही थी. इस मामले में चार कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है और नवागढ़ ब्लॉक में एक रोजगार सहायक और एक आवास मित्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. आरोप है कि ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव जानबूझकर पात्र हितग्राहियों को अपात्र बनाते हैं और पैसे लेने के बाद उन्हें पात्र बना दिया जाता है.