नर्मदापुरम (Narmadapuram) में सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आई. भक्तों ने नर्मदा के सेठानी घाट और अन्य घाटों पर स्नान किया. इस दिन पितरों के तर्पण के लिए विशेष महत्व है. सोमवती अमावस्या कम बार आती है और इसे ऊपरी बाधाओं से मुक्ति का दिन माना जाता है. इस साल यह सोमवार को पड़ रही है, जो इसे खास बनाती है. स्नान करने से पूर्वजों को जल अर्पित किया जाता है, जिससे उन्हें शांति मिलती है और पुण्य की प्राप्ति होती है.