Monsoon 2025: ग्वालियर मे बीती रात से लगातार बारिश हो रही हैं। बारिश ने शहर के ड्रैनेज सिस्टम की पोल खोल दी हैं। दर्जनों बस्तियों मे घरों के अंदर पानी भरा हैं। शहर के सारी प्रमुख सड़कें पानी से लबालब भरी हैं। ऐसे ही कुछ इलाकों का जायजा लिया हमारे सहयोगी देव श्रीमाली ने। #breakingnews #madhyapradeshnews #flood #rainalert #monsoon #viralvideo