सिंगरौली के बरगवां क्षेत्र में हुए चार शवों के हत्या कांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस जघन्य अपराध में शामिल 6 आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. DIG साकेत पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस वारदात की जानकारी दी. दरअसल, 4 जनवरी को बरगवां थाना क्षेत्र के बड़ोखर गांव में एक मकान के पीछे बने सेप्टिक टैंक से चार शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने टैंक की जांच की... तो चार शव पाए गए. पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पूरे मामले की गहरी जांच शुरू हुई.