यह कहानी मां की मोहब्बत और ममता की एक अद्भुत मिसाल है। मध्य प्रदेश के संजय डुबरी टाइगर रिजर्व में रहने वाली बाघिन टी-28 ने अपनी बहन टी-18 के तीन शावकों का लालन-पालन किया, जब उनकी मां की मृत्यु एक ट्रेन हादसे में हो गई थी। यह दिखाता है कि मां की मोहब्बत और ममता की भावना जंगली जानवरों में भी मौजूद होती है .