Shivraj Singh Chouhan Padyatra:शिवराज की पदयात्रा से सियासी संदेश! पांव-पांव वाले भइया ने क्या कहा?

Shivraj Singh Chouhan: 1991 में, पहली बार सांसद बने शिवराज ने इन्हीं रास्तों पर पाँव-पाँव चलकर अपनी पहचान बनाई थी. 34 साल बाद, एक बार फिर वही रास्ते, मगर अब, देश के कृषि मंत्री की नई भूमिका में. कहने को ये यात्रा ‘राजनीति से दूर’ है. पर नड्डा की कुर्सी और बीजेपी की अगली रणनीति में शिवराज की मौजूदगी को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता. 

संबंधित वीडियो