मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनावी सरगर्मियों के बीच सीएम शिवराज (CM Shivraj) के श्राद्ध वाले पोस्टर (Shraddh Poster) पर अब कांग्रेस (Congress) पर पलटवार करते हुए सीएम शिवराज ने कहा, मेरा श्राद्ध करने की दुआ करने वालों मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि तुम्हें लंबी उम्र दे और तुम भी सुखी रहो। लेकिन यह याद रखो कि तुम भी सुखी भाजपा के शासन में ही रहोगे। सीएम ने कहा कि मर भी गया तो फीनिक्स पक्षी की तरह राख से जन्म ले लूंगा. #shivrajsinghchouhan #mpelection2023 #congress