Shivpuri News: दारोगा ने Driver से की गुंडागर्दी, मारे थप्पड़, छुआए पैर, देखिए ये Video | MP News

  • 4:19
  • प्रकाशित: जुलाई 25, 2025

MP News: शिवपुरी से एक दारोगा का वीडियो सामने आया है.. जिसमें वो वर्दी की धौंस दिखाते हुए नजर आया... दारोगा ने पहले तो पिकअप चालक को थप्पड़ मारा... और फिर पैर छूने पर मजबूर किया.. इस दौरान पिकअप चालक हाथ जोड़ते हुए नजर आ रहा है.. लेकिन दारोगा उससे पैर छुवाकर खुश होता नजर आ रहा है... दरअसल, जिले की नरवर थाना क्षेत्र में शिव सिंह कुशवाहा पिकअप से सामान उतार रहे थे... शिव सिंह का आरोप है कि, इस दौरान प्रधान आरक्षक सोनू यादव वहां पहुंचे.. और चालानी के नाम पर पैसे की मांग की... जब शिव सिंह ने पैसे देने से मना किया तो पुलिसकर्मी ने उसके साथ मारपीट कर दी... मामले की जानकारी जब थाना प्रभारी को दी गई.. तो उन्होंने इसे चालानी कार्रवाई करार दिया.. वीडियो सामने आने के बाद कुशवाहा समाज ने इसका विरोध किया... और कार्रवाई की मांग की.. साथ ही कार्रवाई न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी... #breakingnews #madhyapradeshnews #crimenews #latestnews #daroga #viralvideo

संबंधित वीडियो