मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल (Minister Prahlad Singh Patel) ने जल गंगा संवर्धन अभियान के दौरान अधिकारियों को अपशब्द कहे. उन्होंने कहा, "तुम पूरे समय नौटंकी करने वाले लोग हो. यह घटना मध्य प्रदेश में हुई, जहां मंत्री एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. मंत्री ने आरोप लगाया कि अधिकारी उनके सवालों का सही जवाब नहीं दे पाए और योजनाओं को ठीक से लागू नहीं कर रहे हैं. इससे वे नाराज हो गए और कार्यक्रम छोड़कर चले गए. ग्रामीणों ने भी मंत्री के जाने से नाराजगी जताई, क्योंकि वे उनका भाषण सुनने के लिए घंटों इंतजार कर रहे थे.