Shivpuri Murder Case: घरेलू हिंसा आजकल किस हद तक हिंसक रूप लेता जा रहा है, इसका कोई हिसाब ही नहीं रहा है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी जिले के मायापुर थाना क्षेत्र से एक बार फिर दिल दहला देने वाला हत्याकांड (Murder) सामने आया है, जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से मारकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. पति ने यह हत्या अपने 11 साल के बेटे की आंखों की सामने अंजाम दिया. इतना ही नहीं, कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद पति पूरी रात उसके शव के पास बैठकर सोता रहा और सुबह मौका देखकर फरार हो गया. #shivpurinews #murdernews #breakingnews #madhyapradeshnews #crimenews #murdercases #husbandkilledwife