Madhya Pradesh : श्योपुर (Sheopur) जिले में नवभारत साक्षरता मिशन (Navbharat Literacy Mission) की परीक्षाओं में गड़बड़ी की खबर NDTV पर प्रसारित की गई थी जिसके बाद जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग के 21 स्कूलों के प्रिंसिपलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इस मामले में श्योपुर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के आदेश पर स्कूलों से तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है. रविवार को आयोजित नवभारत साक्षरता मिशन की परीक्षाओं में हुई अनियमितताओं की रिपोर्ट NDTV पर दिखाई गई थी, जिसमें यह खुलासा हुआ था कि कई स्थानों पर परीक्षार्थियों की जगह दूसरे लोग परीक्षा दे रहे थे. यहां तक कि कुछ स्कूलों में सरकारी शिक्षक खुद ही परीक्षार्थियों की कॉपियां भर रहे थे. एक मामले में एक पति अपनी पत्नी की परीक्षा दे आया था.