Navratri 3rd Day Bhog: नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. मां आदिशक्ति को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्त व्रत, पूजा और तरह-तरह के अनुष्ठान करते हैं. नवरात्रि के तीसरे दिन (Navratri 3rd Day) मां दुर्गा के चंद्रघंटा (Maa Chandraghanta) स्वरूप की पूजा का विधान है. मां चंद्रघंटा सिंह की सवारी करती हैं. दस भुजाओं वाली चंद्रघंटा स्वरूप में देवी एक तरफ कमल और कमंडल तो दूसरी ओर शत्रुओं के नाश के लिए त्रिशूल, गदा और खड्ग जैसे अस्त्र भी धारण करती हैं. आइए जानते हैं नवरात्रि के तीसरे दिन देवी के चंद्रघंटा को किस चीज का लगाते हैं भोग. #navratri2025 #MaaChandraghanta #ShaktiPuja #SpiritualJourney #DewasTekri #ChamundaMata #TuljaBhavani #KudarGarhDham #BageshwariDevi #madhyapradeshnews