Seoni Schools Desk Gift: रंग ला रही Collector की ये मुहिम, 7 समुंदर पार से मिल रहीं मदद

  • 11:48
  • प्रकाशित: अगस्त 09, 2025

Seoni Schools Desk Gift: सिवनी जिले के 1326 प्राथमिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं को जमीन से डेस्क पर बैठाने की मुहिम गिफ्ट-ए-डेस्क चलाई जा रही है, जिसका मकसद साफ है कि बच्चों को जब गिफ्ट मिलेगा तो उनका पढ़ाई के प्रति उत्साह बढ़ेगा. साथ ही बारिश में जमीन पर बैठने और पालती मारकर घंटों बैठने की समस्या से निजात मिल रही है. वहीं, झुककर लिखने से कमर की परेशानी और बार-बार सर उठाकर ब्लैक बोर्ड को देखने की दिक्कत भी नहीं रहेगी.

 

संबंधित वीडियो