मध्य प्रदेश (MadhyaPradesh) सरकार शिक्षा व्यस्वस्थों को सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, इतना ही नहीं स्कूलों में पढ़ाई का स्तर कैसे ठीक हो, इसके लिए भी अलग-अलग तरह से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लेकिन इन सबके बीच स्कूल में मौजूद शिक्षक ही सरकार के प्रयासों पर पानी फेर रहे हैं। ताजा मामला विदिशा जिले से सामने आया है, जहां ग्राम भोजपुर गांव में स्थित प्राथमिक शाला में मास्टर साहब बच्चों को पढ़ाना छोड़कर आराम फरमाते नजर आए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.