सुप्रीम कोर्ट (SC) ने सोमवार को दिल्ली में कोचिंग सेंटर (Delhi Coaching Centre) में तीन यूपीएससी छात्रों (UPSC Aspirant) की मौत के मामले में स्वत: संज्ञान लिया. शीर्ष अदालत ने इस मामले में केंद्र और दिल्ली सरकार (Delhi Goverment) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट (SC) ने इस मामले में सख्त टिप्पणी की है. अदालत ने कहा कि कोचिंग सेंटर डेथ चेंबर बनते जा रहे हैं. कोचिंग सेंटर बच्चों की जिंदगी से खेल रहे हैं.