सत्यपाल सिंह vs शिवमंगल सिंह, मुरैना-श्योपुर सीट पर क्या हैं मुद्दे?

  • 20:38
  • प्रकाशित: अप्रैल 22, 2024
एमपी (MP) की ग्वालियर चंबल (Gwalior Chambal) की 4 लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला बेहद कड़ा है. मुरैना-श्योपुर लोकसभा (Morena-Sheopur Lok Sabha Seat) की बात करे तो इस सीट पर जनहित से जुड़े कई मुद्दे है. NDTV के चुनावी कार्यक्रम 10 सवाल में ये सारे सवाल के जवाब मुरैना श्योपुर लोकसभा सीट पर खड़े हुए उम्मीदवारों से एनडीटीवी पूछ रहा है. मुरैना श्योपुर सीट पर बीजेपी (BJP) के उम्मीदवार शिवमंगल सिंह तोमर (Shivmangal Singh Tomar) और कांग्रेस (Congress) के सत्यपाल सिंह सिकरवार (Satyapal Singh Sikarwar) उर्फ नीटू में सीधा मुकाबला है. देखिए दोनों ने सवालों के क्या जवाब दिए.

संबंधित वीडियो