Satna Hindi News: सतना जिले की रामपुर बाघेलान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के सगे भाई अनिल बागरी को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अनिल बागरी के साथ एक अन्य आरोपी को भी दबोचा है. यह कार्रवाई टीआई संदीप चतुर्वेदी के नेतृत्व में की गई. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के बहनोई शैलेंद्र सिंह को बांदा (यूपी) में गांजा के साथ पकड़ा था. अब भाई की गिरफ्तारी के बाद मामला फिर सुर्खियों में है.