सरभंगा क्षेत्र (Sarbhanga Area) को कंजर्वेशन रिजर्व घोषित करने की मांग का असर दिखने लगा है. एनडीटीवी की ग्राउंड रिपोर्ट के बाद वन विभाग और अधिकारियों में हलचल तेज हुई और अब सरभंगा क्षेत्र को कंजर्वेशन रिजर्व घोषित करने की दिशा में सहमति बन गई है. प्रस्तावित कंजर्वेशन रिजर्व का दायरा करीब 540 वर्ग किलोमीटर होगा, जिसमें सरभंगा के घने जंगल, पर्वतीय श्रृंखलाएं, प्राकृतिक जल स्रोत और जैव विविधता से भरपूर इलाकों को शामिल किया जाएगा.