MP Crime News: सागर जिले के खुरई तहसील के ग्राम टीहर में दर्दनाक और सनसनीखेज खबर सामने आई....यहां एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने घर में सामूहिक आत्महत्या कर ली...जिससे इलाके में शोक की लहर है...एक ही परिवार में मां, पिता, बेटी और बेटा की तड़पने की आवाज पड़ोस में रह रहे रिश्तेदार ने सुनी...वो जैसे ही कमरे में पहुंचा तो देखा कि पूरा परिवार तड़प रहा है....जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई....पुलिस सभी को अस्पताल ले जा रही थी दो लोगों ने रास्ते में ही दम तोड़ा और बाकी दो लोगों की अस्तपाल में मौत हो गई...अभी तक आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है...पुलिस हर एक एंगल से जांच कर रही है... #breakingnews #madhyapradeshnews #crimenews #hindinews #latestnews