Police vehicle Big Accident: मध्य प्रदेश के सागर जिले में आज बुधवार की तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में मुरैना बम डिस्पोजल एवं डॉग स्क्वॉड के चार जवानों की मौत हो गई, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है. यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर बांदरी और मालथौन के बीच सुबह लगभग चार बजे हुआ. थाना प्रभारी समेर जगत के अनुसार मुरैना से ड्यूटी पर जा रहे जवानों का पुलिस वाहन एक तेज रफ्तार कंटेनर से जोरदार टक्कर में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि चार जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम राहत-बचाव कार्य के लिए तुरंत मौके पर पहुंची.