रतलाम पुलिस ने 'डिजिटल अरेस्ट' जैसे नए साइबर हथकंडे से करोड़ों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय साइबर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. इस हाई-प्रोफाइल साइबर फ्रॉड में एक रिटायर्ड प्रोफेसर को मुंबई क्राइम ब्रांच और कोर्ट की फर्जी कार्यवाही दिखाकर मानसिक रूप से बंधक बनाया गया. इस दौरान उनसे 1 करोड़ 34 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की गई.