Rewa : प्रशासन की कार्रवाई से ग्रामीणों में गुस्सा, जानिए मामला?

  • 5:49
  • प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2024

जिले के सेमरिया विधानसभा अंतर्गत हर्दी (Hardi under Semaria Assembly) के रहट गांव में तालाब की मेढ़ पर बने मकान को हाईकोर्ट (Highcourt ) के आदेश से तोड़ दिए गए. प्रशासन की इस कार्रवाई से 100 से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि आधा दर्जन पीएम आवास को भी तोड़ दिए गए. कलेक्टर प्रतिभा पाल का कहना है, जो लोग पात्र हैं, उनको हम अन्यत्र बसाने की व्यवस्था करेंगे. गांव वालों का कहना है, जब जमीन ही गलत थी तो सरपंच और सचिव ने हमें पैसे क्यों दिए, उन पर कार्रवाई कब होगी. गांव वाले जानना चाहते हैं, कितने मकान अवैध बने थे, क्या सारे मकान को तोड़ने के लिए कोर्ट ने कहा था. हमें शिकायत उनसे है जिन्होंने हमें सरकारी पैसा दिया था.

संबंधित वीडियो