रीवा (Rewa) में लगातार दूसरे दिन तीन सगी बहनों की पानी में डूबने से मौत हो गई, जबकि एक दिन पहले दो अन्य बच्चियों की भी डूबने से मौत हो चुकी थी. इस तरह 2 दिन में दो परिवारों की पांच बच्चियों की मौत हो चुकी है. यदि पिछले 10 दिनों के आंकड़े देखें, जिसमें गढ़ में दीवार गिरने की घटना भी शामिल है, तो अब तक तीन परिवारों के नौ बच्चों की मौत हो चुकी है. गोविंदगढ़ थाना अंतर्गत तमरा गांव में नाग पंचमी के दिन लड़कियों ने खुशी-खुशी पुतलियां बनाई थीं और उन्हें बहाने गई थीं. लेकिन पुतलियां बहाने के दौरान गड्ढे में डूबने से तीनों बच्चियों की मौत हो गई. तीनों सगी बहनें थीं, जिनकी उम्र 6, 7 और 8 साल थी. जिस जगह लड़कियां डूबी थीं. वहीं, पास में उनकी बनाई हुई पुतलियां भी पड़ी हुई थीं.