Rewa News: 'Meerut के Saurabh जैसा हाल करूंगी',Rewa में Meerut Case जैसा मामला सामने आया है

  • 2:18
  • प्रकाशित: अप्रैल 16, 2025

Rewa News: रीवा में मेरठ केस जैसा मामला सामने आया है.जहां पत्नी ने पति को जान से मारकर ड्रम में भर देने की धमकी दी है. बताया जा रहा है कि.. जिस तरीके से नीले ड्रम में सौरभ को काटकर उसकी पत्नी ने ड्रम में सीमेंट भर दिया. वैसे ही तुम्हारा हाल कर दूंगी. इतना बोलकर पत्नी अपने घर चली गई. जिसके बाद पति ने पुलिस को शिकायत कर पत्नी से बचाने की गुहार लगाई है. पीड़ित शख्स ने पुलिस को कहा. कि मेरे तीन बच्चे है. आप समझौता करवा दीजिए.  

संबंधित वीडियो