Kondagaon : केशकाल का कुमारी क्षेत्र आदिवासियों के धार्मिक आस्था के साथ ही पर्यटन का बहुत केंद्र है और इस इलाके की कंदराओं में प्राचीन सभ्यता के निशान शैल चित्र आज भी मौजूद है. इस इलाके में एक दर्जन से ज्यादा वॉटरफॉल (Waterfall) है जो आज भी बाहरी पर्यटकों की से दूर है. लेकिन यहाँ तक पहुँचने के लिए कोई भी सड़क नहीं है. ऐसे में स्थानीय लोग यहाँ पहुँचने के लिए पक्की सड़क बनाने और इस जगह को पर्यटन केंद्र बनाने की मांग कर रहे हैं.