Conversion in Chhattisgarh: धर्मांतरण का मामला छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में थमता नजर नहीं आ रहा है. रायपुर और धमतरी के बाद अब कांकेर (Kanker) जिले में अशांति फैलती नजर आ रही है. दरअसल, अंतागढ़ ब्लॉक ( Antagarh Block) के हवेचूर गांव में धर्मांतरित लोगों से मारपीट की घटना सामने आई है. पीड़ितों ने दौड़ा-दौड़ा मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस घटना में महिलाओं को भी चोट आई हैं, जिन्हें कांकेर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मामले की शिकायत को लेकर धर्मांतरित लोगों के एक समूह ने पुलिस अधीक्षक से की है. #kanker #breakingnews #religionconversion #durg #nunsarrested #bajrangdal #hindusangthan #chhattisgarh #chhattisgarhnews