ऱतलाम के सीएम राईज़ स्कूल को मिला 'World Best School'का Award

  • 5:50
  • प्रकाशित: अक्टूबर 24, 2024

CM Rise Model School: रतलाम (Ratlam) के विनोबा नगर (Vinoba Nagar) स्थित सीएम राईज़ स्कूल ने गुरुवार को नया कीर्तिमान बनाया. दरअसल, लंदन की संस्था टी 4 एजुकेशन ने वर्चुअल कार्यक्रम में विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल की घोषणा की. इस दौरान इस संस्था ने सीएम राईज विनोबा नगर को इनोवेशन केटेगरी में विश्व में प्रथम स्थान दिया. इस उपलब्धि तक पहुंचने वाला यह पहला और भारत का एकमात्र सरकारी स्कूल है.

संबंधित वीडियो