Chinese Manjha Latest Update News: बापूनगर निवासी शकूर खान के पुत्र 18 वर्षीय समीर खान शाम करीब 4:45 बजे बाइक से खरीदारी करने शहर जा रहा था. इस दौरान जावरा रोड स्थित घटला ब्रिज के पास पतंग की डोर कटकर उसके गले में लिपट गई और कस गई, जिसकी वजह से तेज़ मांझे से गला गहराई तक कट गया और खून बहने लगा.